योग के साथ ध्यान की विश्व को बहुत अधिक आवश्यकता है: प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में भारत की स्थिति को लेकर पूरी दुनिया चिंतित थी, लेकिन आज कोरोना से भारत की लड़ाई ने दुनिया भर को प्रेरित कर रही है। वे मंगलवार को श्री रामचंद्र मिशन की 75वीं वर्षगांठ पर अपनी बात रख रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में समाज को मजबूती से आगे बढ़ाने में 75 वर्ष का यह पड़ाव बहुत अहम है। उन्होंने इसके लिए संस्थान के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि लक्ष्य के प्रति आपके समर्पण का ही परिणाम है कि आज यह यात्रा 150 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। वे हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपनी बात रख रहे थे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग के साथ ध्यान की भी आज के विश्व को बहुत अधिक आवश्यकता है। दुनिया की कई बड़ी संस्थाएं ये दावा कर चुकी हैं कि अवसाद मानव जीवन की कितनी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।