
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व एक नई व्यवस्था की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ‘एक भारत’ के रूप में हमें इस अवसर को जरूर भुनाना चाहिए। भारत को एक लीडरशिप की भूमिका के लिए खुद को कम नहीं आंकना चाहिए। लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चली चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव ‘यह सोचने का सही समय है कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका कैसे निभा सकता है। यह भी उतना ही सच है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने विकास के कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री ने चर्चा का जवाब देने की शुरूआत से पहले भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लता दीदी ने अपने संगीत के माध्यम से देश को एक करने का काम किया।
चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा करने वाले जनता को कर रहे गुमराह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का नाम लिये बिना कहा कि जो लोग चौधरी चरण सिंह की विरासत का दावा कर रहे हैं, वे आपको गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं को संबोधित किया।
जेलों में बंद अपराधियों को सपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जो अपराधी उप्र छोडक़र भाग गए थे, वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदलें तो फिर से लौटकर आयें। उन्होंने कहा कि ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छीनैती जो धंधा पांच साल से ठप्प पड़ा है, उप्र की जनता से उसकी भरपाई करें। इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं।
प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वालों से आगाह करते हुये कहा कि ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं। इस खेल से सावधान रहना होगा। इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी। प्रधानमंत्री ने नया नारा देते हुए कहा कि उप्र ने है भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार। प्रधानमंत्री ने पिछले पांच साल में योगी सरकार में विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि पहले विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित रहता था। योगी सरकार के कारण मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं आने वाले 25 वर्षों में जब देश आज़ादी के सौ साल पूरे करे तो उप्र विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है कि यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था। उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे। आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी। हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है। हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है।