
टोंक। मुख्य सचिव (सीएस) निरंजन आर्य गुरुवार को नगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गावों के संग शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर चिन्मयी गोपाल सहित कई जिलाधिकारी मौजूद रहीं। शिविर में 350 पट्टे जारी किए गए। वहीं राजस्व विभाग द्वारा 300 नामांतरण, 27 बंटवारे व 250 लोगों के राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्धि किया गया। मुख्य सचिव ने नगर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान के आदेश जारी किए। राज्य में आबादी भूमि में सर्वाधिक पट्टे जारी करने पर आंटोली सरपंच उमा बिहारी साहू का सम्मानित किया।
सीएस निरंजन आर्य ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के मध्य जाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना ही लक्ष्य है। लोगों को उनके आवासीय भूखंड का स्वामित्व दिलवाना ही राज्य सरकार को उद्देश्य है। जिससे कि वे सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। इस मौके पर एडीएम प्रभाती लाल जाट, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, नगर सरपंच किस्मत राजू सिंह सहित ग्रामीणों से जुड़े कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में ग्रामीणों ने सीएचसी में क्रमोन्नत करने, सीनियर स्कूल में अतिरिक्त विषयों के साथ ही विज्ञान संकाय खुलवाने की, पशु चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति करने, टोंक जिला मुख्यालय व जयपुर को जोडऩे के लिए रोडवेज की सीधी सेवा फिर संचालन करने, बढ़ती आबादी के अनुसार आवासीय भूमि आवंटित करवाने की मांग की।
जिस पर मुख्य सचिव ने मौके पर ही टोंक के लिए सीधी बस प्रारंभ करने, गांव के सीनियर स्कूल में अतिरिक्त विषयों के साथ ही विज्ञान संकाय प्रारंभ करने, पशु अस्पताल में चिकित्सक नियुक्त करने, बढ़ती आबादी को आवास उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सुनवाई के दौरान सीएस आर्य ने कहा की पचेवर से नगर के मध्य कई जगह सड़क टूटी हुई थी, इससे ग्रामीणों को होने वाली पीड़ा को मैंने स्वयं आज अनुभव किया। संभवत: पूर्व में संचालित रोडवेज बसों का बंद होना भी इस जर्जर सड़क की ही देन हो सकती है। इस पर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि सड़कों के नवीनीकरण के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है तथा शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-तेरापंथनगर से आचार्यश्री का विहार आज, भीलवाड़ा प्रवास को बताया ऐतिहासिक