
झुंझुनू। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार रीट परीक्षा में हुई धांधली के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मलसीसर में उपखंड अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया एवं युवा मोर्चा के नेतृत्व में दिया। ढूकिया ने बताया कि इस परीक्षा में छब्बीस लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। वर्षों से मेहनत कर रहे युवाओं में काफी निराशा व नाराजगी होती जा रही हैं। बेरोजगारों के लिए शीध्र राहत भरा फैसला लेने, रीट परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने व रीट परीक्षार्थियों के लिए न्याय की मांग की गई।
इस मौके पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़,पूर्व मण्डावा चैयरमेन राधेश्याम सैनी, अलसीसर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिहाग,नूआं मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास मोगा, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष मनोज कालेर, मलसीसर मण्डल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, मण्डावा मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, बिरमी मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, महामंत्री रतन सिंह शेखावत, आई.टी. सैल संयोजक विरेन्द्र सिंह राणा, बिरमी ग्रामीण मण्डल एस.सी. युवा मोर्चा दयाराम सरावता, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सिहाग, मलसीसर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष यासीन बडग़ुर्जर, उपाध्यक्ष नरेश सिंह शेखावत, हुक्म सिंह ख्याली, सिलोचना देवी, सन्तोष देवी, विजय कालेर, मुकेश रांगेरा, भंवर सिंह निर्वाण, सज्जन शर्मा, अरूण कौशिक, रोहिताश कालेर, कुलदीप पूनियां, प्रमोद तिलोटिया, सांवरमल बेरवाल, भरत डूडी, धर्मेन्द्र टोडवास, जय सिंह सैनी, सुरेन्द्र कुमार, हजारी सिंह शेखावत, महीपाल सिंह, चन्द्रभान इत्यादि मौजूद थे।
यह भी पढ़े-जागरुक रहकर शिविरों का खुद भी लाभ लें, औरों को भी बताएं – शाले मोहम्मद