
बीकानेर। बीकानेर शहर आज के सबसे व्यस्तम बाजार केईएम रोड़ पर मोबाइल की एक दुकान पर सुबह सुबह ही बंदूक की नोक पर फिल्मी स्टाइल में मोबाइल लूट कर जाने की घटना सामने आई है।
जिसके बाद भरे मार्केट में दुकानदारों में हड़कंप मच गया । लूट की इत्तला मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना केईएम रोड़ पर जैन मार्केट के पास न्यू सुपर मोबाइल की है। जहां पर आज सुबह करीब साढ़े नो बजे के आसपास दुकान पर एक युवक आया और कहा कि 15-20 हजार तक का मोबाइल दिखाओ।
जब दुकानदार ने मोबाइल दिखाए तो आरोपी युवक ने वीवो का मोबाइल सलेक्ट किया और कहा कि मेरे पास पैसे कम है। इतना कहकर युवक बाहर निकला और वापस अंदर आया । युवक ने आते ही दुकानदार पर पिस्टल तान दी और कहा कि मोबाइल छोड़ दे । दुकानदार भी अचानक हुई इस घटना से सकते में आ गया और मोबाइल छोड़ दिया । जिसके बाद युवक मोबाइल लेकर फरार हो गया।
दिनदहाड़े बीच बाजार में ऐसी घटना से आमजन के साथ – साथ व्यापारी भी सकते में है । कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा सहित पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे है। कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-राजुवास और आई.सी.आई.सी.आई. फाउण्डेशन के मध्य हुआ आपसी करार