
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ये मौसम जहां अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है, वहीं ये हमारी स्किन और बालों को भी नुकसान पहुंचाता है। गर्मी में धूल पसीने और प्रदूषण के कारण जहां त्वचा की रंगत डाउन हो जाती है, वहीं बालों का झडऩा भी शुरू हो जाता है। आज के समय में हेयर फॉल एक आम समस्या बन चुका है। बढ़ती उम्र के साथ हेयर फॉल हो रहा है तो ये तो बढ़ती उम्र की निशानी है, लेकिन कई लोगों को कम उम्र में ही बालों के झडऩे की शिकायत होती है। इसके लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स बाजार से खरीदकर लाते हैं जिससे कोई खास फर्क भी नहीं मालूम पड़ता है। कई बार विटामिन्स की कमी के कारण भी बालों का झडऩा शुरू हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा किन विटामिन्स की कमी के कारण होता है और उसकी कमी को पूरा करने के लिए हमें क्या खाना चाहिए।
विटामिन ई

इसे सनशाइन विटामिन भी कहा जाता है। ये बालों को लंबा और घना बनाने में अहम भूमिका निभाता है। अगर इसकी कमी होती है तो स्कैल्प कमजोर हो जाते हैं। इससे हेयर फॉल की समस्या देखने को मिलती है। इसकी पूर्ति के लिए सुबह की धूप में जरूर बैठें। डाइट में अंडे की जर्दी, दूध या मछ्ली को शामिल करें।
विटामिन ई (बायोटिन)
ये भी बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी विटामिन है। इससे बालों में चमक बरकरार रहती है। इसकी कमी से बाल कमजोर हो जाते हैं जिस कारण बालों का झडऩा शुरू हो जाता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए आप अंडे, नट्स, सोया या साबुत अनाज को खाना शुरू कर दें।
विटामिन बी12
आपको बता दें कि विटामिन बी12 ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इस कारण स्कैल्प तक ऑक्सीजन और पोषण आसानी से पहुंच पाते हैं। इनकी कमी से जड़ें कमजोर होने लगती हैं। दूध, दही, चीज़, अंडा और नॉनवेज इसकी कमी को पूरा करते हैं।
विटामिन ई
विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है। ये स्कैल्प की हेल्थ को सुधारता है और बालों को पोषण प्रदान करता है। इसकी कमी से बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। इससे बालों का टूटना आम हो जाता है। इसके लिए आप सूरजमुखी के बीज, बादाम, मूंगफली और एवोकाडो को अपनी डाइट में जरूर शामिल कर लें।
विटामिन ए
अगर आपके शरीर में विटामिन ए की कमी है तो बालों का टूटना तो स्वाभाविक है। दरअसल ये स्कैल्प में सीबम (एक प्रकार का तेल) के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। हालांकि इसकी कमिब्या अधिकता, दोनों ही बालों के लिए नुकसानदायक है। आप गाजर, शकरकंद और दूध को डाइट में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के सुसाइड ड्रोन हमले को भारत ने नाकाम किया