दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंन्द्र जैन ने दी जानकारी

नई दिल्ली। दिल्ली में कल बीते 24 घंटे में पहली बार लगभग सात हजार कोरोना केस आए। इसके बाद आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में इस वक्त 6800 बेड भरे हैं और 9000 उपलब्ध हैं। हम इसे कोरोना की दिल्ली में तीसरी लहर कह सकते हैं लेकिन हमारा फोकस बीते 15 दिनों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग का रहा है जिसे बढ़ते केसों का कारण माना जा सकता है।

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार हाईकोर्ट के उस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी जिसमें निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत आईसीयू बेड को आरक्षित रखने की बात को नहीं माना गया था। उन्होंने कहा क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या आईसीयू बेड्स को लेकर है।

केजरीवाल ने भी मानी तीसरी लहर की बात

तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि कोविड के मामलों में कुछ समय से बढ़ोतरी हो रही है। हम इसे कोरोना केसों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें-सेना प्रमुख नरवणे आज से दो दिवसीय नेपाल दौरे पर