आर्टलवर्स के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक रहेगी ये पांच दिवसीय प्रदर्शनी

 जवाहर कला केंद्र के अलंकार आर्ट गैलरी में पेंटिंग एग्जीबिशन का भव्य आरम्भ
17 दक्षिण आर्टिस्ट्स ने साउथ इंडिया के कंटेम्प्ररी आर्ट को 150 पेंटिंग्स के जरिए शोकेस किया

जयपुर। सूफी संगीत, क्लासिकल नृत्य और दक्षिण भारत की खूबसूरत बनावट से प्रेरित कंटेम्प्ररी आर्ट को जयपुर आर्ट लवर्स के बीच प्रस्तुत किया गया। मौका था जवाहर कला केंद्र और दक्षिण वर्णम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से शुरू हुई पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी के उद्धघाटन का। अलंकार गैलरी में ‘कंटेम्प्ररी आर्ट फ्रॉम साउथ इंडिया’ की पांच दिवसीय प्रदर्शनी का 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजन होने जा रहा है। जिसके तहत दक्षिण भारत के जाने-माने और प्रख्यात 17 आर्टिस्ट्स अपने आर्ट फॉर्म्स के द्वारा दक्षिण की लोक संस्कृति की भव्यता को कैनवास पर प्रस्तुत कर रहे है।

उद्धघाटन शत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान सरकार के राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, आईएएस विवेक हरिनारायन, टीएन कैडर और तमिलनाडु सरकार के आईटी सचिव, राजस्थान सरकार आईएएस (रि) डॉ गुरदियाल सिंह संधू, समाजसेवक सुधीर माथुर, आईसीए गैलरी से अभिनव बंसल और ज़ेबुन मालवीय ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी की शुरुआत की।

लाइव पेंटिंग के साथ संगीत का रहा समावेश –

कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर-दुबई के सिंगर जुबेर और जयपुर के गिटारिस्ट दीपक और सिंगर प्रिया एंड्रू के सूफी नग्मों की लाइव परफॉरमेंस से हुई। जिसके बाद दिल्ली की क्लासिकल डांसर सान्या त्यागी ने अपनी ओडिसी नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का समां बांध दिया। साथ ही युवा आर्टिस्ट्स डॉ राजशेखर, कायालविली सेतूकरसन, दक्षिणा मूर्ति, डी. गायत्री और जेम्स माणिकम ने लाइव आर्ट डेमोंस्ट्रेशन दिया। शो के बारे में क्यूरेटर संगीता हरिनारायन ने बताया कि इस शो के दौरान 17 आर्टिस्ट्स अपनी 150 से अधिक पेंटिंग प्रदर्शित कर रहे है। इनमें देश के वरिष्ठ कलाकार 1988 ब्रिटिश काउंसिल ग्रांट और भारत सरकार द्वारा प्रदान सीनियर फ़ेलोशिप प्राप्त एम्. सेनादीपति, चोलामंडल आर्टिस्ट विलेज के मेंबर और द प्रोग्रेसिव पैन्टेर्स एसोसिएशन अवार्डी ए. सेल्वाराज, ऑल इंडियन आर्ट एग्जीबिशन अवार्डी डॉ गोपाल जयारामण, डॉ. राजशेखर, कायालविली सेतूकरसन, नंदन, दक्षिणा मूर्ति, डी. गायत्री, जेम्स माणिकम, हेमलता, कीर्ति मोहन, ईशा फिलिप्स, राजा पेरुमाल, सत्या गांधी, मरती सेंदिलवेलन, सम्पत और माइकल साइलस शामिल है।

मिक्स मीडियम और इंक आर्ट रहा खास –

प्रदर्शनी में एम्. सेनादीपति की लगभग 7 आर्ट वर्क्स शोकेस हुए जिसमें उन्होंने हैंडमेड पेपर और एक्रेलिक कलर्स के माध्यम से राधा कृष्ण, दुर्गा के रूप और माता और बच्चें के रिश्ते के भाव शोकेस किए गए। वहीं अवॉर्ड विनर राजा पेरुमल ने मिक्स मीडियम के माध्यम से अपनी 8 कलाकृतियों में प्रकृति के स्वाभाव और स्वरूपों को कैनवास पर शोकेस किया। लगभग 85 उम्र के इंडियन अवॉर्डी ए. सेल्वाराज ने अपनी 8 पेंटिंग्स के जरिए महिला की खूबसूरती को अलग-अलग पैमाने पर कैनवास पर सजाया। साथ ही यंग आर्टिस्ट नंदन ने अपनी 20 कलाकृतियों में आइवरी पेपर पर इंक आर्ट के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी से प्रभावित होकर आकृतियां पिरोई।