जयपुर लॉकडाउन में जनधन खातों से महिलाएं इस तरह निकालें पैसा, घर से निकलने की ज़रुरत नहीं

जनधन खाते,jan dhan khate
जनधन खाते,jan dhan khate

जयपुर। जयपुर जनधन खातों की लाभार्थी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।जयपुर जिले में लाभार्थी महिलाएं उनके जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अन्तर्गत अप्रेल के प्रथम एवं दूसरे सप्ताह में जमा कराई राशि को जनधन खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिनांक पर आहरित कर सकेंगी।

जन धन खातों में मिलेंगे तीन माह तक 500 रूपये

अग्रणी जिला प्रबन्धक जयपुर एस.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के जनधन खातों में योजनार्न्तत 500 रुपए अप्रेल माह के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जमा होते हैं।

वर्तमान में कोराना संक्रमण से बचाव एवं बैंक शाखाओं, एटीएम, बी,सी प्वाइंट पर भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं द्वारा यह राषि निकाले जाने हेतु यह योजना तैयार की गई है।  

खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर राशि निकालने हेतु दिनों का निर्धारण

क्रम संख्यामहिला लाभार्थी जिनके खाते का अंतिम अंक निम्नाुसार हैखाते में से रुपए निकालने की तिथि
10 अथवा 13-04-2020
22 अथवा 34-04-2020
34 अथवा 57-04-2020
46 अथवा 78-04-2020
58 अथवा 9 9-04-2020

इसके तहत हर लाभार्थी महिला को अपने खाता नम्बर को जांच कर अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिवस पर ही राशि निकलवाने आना चाहिए।

यदि इस निर्धारित तिथि पर किसी कारणवश लाभार्थी अपने खाते से रुपए नहीं निकाल पाएं तब भी यह राषि खाते में सुरक्षित जमा रहेगी।

जनधन खातों से महिलाएं इस तरह निकालें पैसा

अर्थात बाद में भी यह राशि निकाली जा सकेगी। जब तक आवष्यकता नहीं हो, घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर राशि निकालने हेतु दिनों का निर्धारण
गुप्ता ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि कोराना संक्रमण से बचाव के लिए वे जब भी घर से निकलें या राषि निकलवाने की लाइन में खड़ी हों तो सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखें और बैंक अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी स्थिति में भीड़ में नहीं जाएं।