टोंक: 4 कोरोना पोजिटिव , अब तक 57 सेंम्पल नेगेटिव, 85 की रिपोर्ट पेंडिग

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

टोंक। टोंक में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निजामुद्दीन मरकज से आये 5 जनों में से चार जने कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये एवं एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

टोंक: 85 की कोरोना रिपोर्ट पेंडिग

इन पाचों को ही जयपुर रेफर कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि तबलीगी जमात से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों को ट्रेस करने के लियें चिकित्सा विभाग सहित आयुर्वेद, यूनानी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की सहायता से इनके परिजनों व इनके पड़ोस के क्षेत्र सहित पुरे टोंक शहर का सर्वे शुरू कर दिया गया है।

महिलाओं के जन धन खातों में मिलेंगे तीन माह तक 500 रूपये

इस सर्वे के लिये डाक्टर्स, मेल नर्स जीएनएम, एएनएम, अध्यापक, आषा सहयोगिनियों, आगनवाडी कार्यकर्ता आदि को लगाया गया है।

जिला कलेक्टर के.के शर्मा ने बताया कि इस सघन सर्वे के लिये टोंक शहर में 256 टीमों का गठन किया गया है, 20 मोनिटरिंग टीमें एवं विषेषकर 4 कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीमें अलग से गठित की गई है जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगो को ट्रेस कर रही है।

जॉच के लिये भेजे गये अब तक 4 कोरोना पोजिटिव , 57 सेंम्पल नेगेटिवः-
माननीय जिला कलेक्टर श्री के के शर्मा ने बताया कि अब तक जिले के 4 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव एवं 57 सेंम्पल के परिणाम नेगेटिव आई है।

यें 61 सेम्पल जिला सआदत अस्पताल में लिये गये थें। बुधवार को जो 12 सेम्पल जॉच के लिये भेजे गये थें, उनमें से 8 के परिणाम नेगेटिव तथा 4 के परिणाम पोजिटिव आये थें।

टोंक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

तबलीगी जमात से आये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये 85 व्यक्तियों को जिला अस्पताल के आईसोलेषन वार्ड में भर्ती किया गया है, एवं उन सभी के सेम्पल को जांच के लिये भेज दिया गये है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में टोंक जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है। अब तक टोंक जिले 2 लाख 62 हजार 278 घरो में चिकित्सा विभाग की आर.आर.टी. टीम ने सर्वे कर 11 लाख 94 हजार 085 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की हैं।

एतिहात के रूप में कुछ घरों की स्क्रीनिंग एक से अधिक बार की गई है। 20 हजार 330 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईम पर रखा गया हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका सामाजिक दूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश में लोक डाउन किया गया है। टोंक की स्थिति को देखकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।

मोहल्लों में एक जगह बैठें एक साथ कई लोगों के जमावड़े से सामाजिक दूरी बढ़ने की बजाय घट रही है। इससे कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है।

जिला प्रशासन द्वारा दुकानों के बाहर एक 1-1 मीटर पर सफेद गोला बनाया गया है, इसका पालन करें । घर पर रुकने से अच्छा अभी और कुछ नहीं है, सरकार का सहयोग करे।

घर पर रहे सुरक्षित रहे। कोविड-19 (कोरोनावायरस) से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।