
कश्मीर मां भारती के मस्तक के समान: मोदी, टीएमसी पर भी बोला हमला: दीदी की पार्टी जांच एजेंसियों पर हमले करवाती है
जलपाईगुडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस और भ्रष्टाचारियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा कि यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है।
कश्मीर मां भारती के मस्तक के समान
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है। इस कश्मीर के लिए देश के हर राज्य के वीर जवानों ने अपना जीवन समर्पित किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाली थे और कश्मीर के लिए अपनी जिदंगी दांव पर लगाई।
मैं गरीबों को भ्रष्टाचार के पैसे लौटाउंगा
मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या संदेशखाली के अपराधियों को कड़ी सजा होनी चाहिए कि नहीं, उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए। क्या राशन घोटाले, टीचर भर्ती घोटाला करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं, मैं आज बंगाल की धरती से गारंटी देता हूं, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के पैसे जमा किए हैं। ईडी ने 3 हजार करोड़ रुपए अटैच करके रखी है, मैं एडवाइस ले रहा हूं, जिन लोगों के पैसे सरकारी नौकरी के लिए गए। ये पैसे में गरीबों को वापस करवाउंगा।
टीएमसी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी
पीएम मोदी ने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर टीएमसी की जमानत जब्त हो। यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है औरों से करवाती है। ये पार्टी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है। माताओं बहनों के साथ इतना अत्याचार हुआ। हालात ये है कि यहां हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ता है।
ये चुनाव सांसद नहीं, सशक्त सरकार चुनने का
मोदी ने कहा कि ये चुनाव एक सांसद चुनने का नहीं, ये सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है। जितनी मजबूत केंद्र सरकार होगी उतना मजबूत दुनिया का भारत पर भरोसा होगा। यहां ज्यादा निवेश आएगा, फैक्ट्रियां लगेंगी। बीजेपी सरकार ने जी-20 की मीटिंग नॉर्थ बंगाल में इसलिए रखी ताकि ये क्षेत्र इंटरनेशनल टूरिज्म पर पहुंचे।
जलपाईगुडी में तूफान पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की
यहां पहुंचने पर सबसे पहले पीएम ने कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी के कई क्षेत्रों में आए तूफान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। आज पूरे देश में पूरे बंगाल में एक ही गूंज सुनाई दे रही है, फिर एक बार मोदी सरकार।