शिवजी को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास है इस बार की महाशिवरात्रि

शिवरात्रि
शिवरात्रि

बन रहे कई दुर्लभ संयोग

महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक है। हर साल महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 18 फरवरी 2023 को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इसी दिन शिव जी और माता पार्वती का गठबंधन हुआ था। शिव पार्वती की कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि का व्रत बहुत महत्व रखता है। इस दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग का संयोग बन रहे हैं, जिसमें शिव-पार्वती के पूजन से दोगुना फल प्राप्त होगा।

महाशिवरात्रि पर त्रयोदशी का संयोग

शिवरात्रि
शिवरात्रि

शिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों ही शिव जी को अति प्रिय है। वैसे तो प्रदोष व्रत हर माह में त्रयोदशी तिथि को होता है और चतुर्दशी को शिवरात्रि। लेकिन इस साल महाशिवरात्रि और शनि प्रदोष व्रत की पूजा का संयोग साथ में बन रहा है। इसके अलावा इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। ऐसे में इस दिन व्रत रख कर पूजा करने से दोगुना फल की प्राप्ति होगी।

प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि एक ही दिन

शिवरात्रि
शिवरात्रि

इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 17 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रही है। अगले दिन 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर इसका समापन होगा। इसके बाद 18 फरवरी को रात 8 बजकर 02 से चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करने का विधान है। ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि के दिन यानी 18 फरवरी को सूर्योदय से लेकर अगले दिन 19 फरवरी सूर्योदय तक भोलेनाथ को प्रसन्न करने का खास अवसर प्राप्त होगा। पूरे 24 घंटे शिव जी की पूजा बेहद फलदायी होगी।

शिवरात्रि
शिवरात्रि

शनि प्रदोष व्रत पूजा समय
18 फरवरी 2023 को शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 02 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग
18 फरवरी 2023, शाम 05 बजकर 42 मिनट से 19 फरवरी को सुबह 07 बजे तकमहाशिवरात्रि 2023 मुहूर्त

निशिता काल मुहूर्त
19 फरवरी 2023 को रात में 12 बजकर 15 मिनट से देर रात 01 बजकर 06 मिनट तक

शिवरात्रि
शिवरात्रि
  • प्रथम प्रहर : 18 फरवरी 2023 को शाम 6 बजकर 21 मिनट से रात 9 बजकर 31 मिनट तक
  • द्वितीया प्रहर : रात 9 बजकर 31 मिनट से 19 फरवरी 2023, प्रात: 12 बजकर 41 मिनट तक
  • तृतीया प्रहर : 19 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजकर 41 मिनट से सुबह 3 बजकर 51 मिनट तक
  • चतुर्थ प्रहर : 19 फरवरी 2023 को सुबह 3 बजकर 51 मिनट से सुबह 7 तक

यह भी पढ़ें : पथरी और डायरिया में भूल से भी न खाएं टमाटर