चीन-हांगकांग विवाद : राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद से हांगकांग से हजारों लोग ब्रिटेन पहुंच रहे

चीन-हांगकांग विवाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। चीन द्वारा पिछले वर्ष लागू किए गए सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद से हांगकांग से हजारों लोग अपने आशियाने को छोड़ ब्रिटेन रुकसत कर रहे हैं।

लोगों को इस बात का भय सता रहा है कि लोकतंत्र की मांग वाले प्रदर्शनों के समर्थन किए जाने की वजह से उन्हें दंडित किया जा सकता है। वहीं कुछ लोगों ने नागरिकों की स्वतंत्रता पर चीन के अतिक्रमण को असहनीय बताया है। जिसकी वजह से लोग भारी तादाद में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की खातिर पराये देश में बसने को मजबूर हो गए।

ब्रिटिश नेशनल ओवरसीज वीजे के लिए रविवार यानी आज से आवेदन के आधिकारिक रूप से आमंत्रित किए जाने की खबर है। लेकिन कई लोग तो पहले ही ब्रिटेन पहुंच चुके हैं। हालांकि हांगकांग के निवासी छह महीने के लिए ब्रिटेन आ सकते थे।

लेकिन आज के बाद से वे पांच साल तक देश में रहने और यहां काम करने के अधिकार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे यहां बसने और फिर ब्रिटिश नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पुर्तगाल संसद ने इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता देने वाला बिल पास किया