
दौसा जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के बस और ट्रोले की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाइवे से हटवाया। इससे करीब एक घंटे बाद ट्रैफिक सुचारू हो पाया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के केबिन आपस में बुरी तरह फंस गए।
जानकारी के अनुसार, भंडाना के समीप पिलानी जा रही एक बस जयपुर की ओर से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई। टक्कर काफी तेज थी जिससे बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार दो यात्री घायल हो गए। बस के भिड़़ते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में बस में सवार महेश जाट निवासी सिगनोर गुढ़ा गौडजी जिला झुंझनूं घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।