टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा-बंगाल की बेटी गद्दारों को हराएगी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव करते हुए मतदान करने की अपील की है।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दो मई को आने वाले नतीजों में टीएमसी जीत हासिल करेगी।

अपने ट्विटर हैंडल पर भाजपा पर निशाना साधते हुए ब्रायन ने लिखा, दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके बैकयार्ड में हराएगी। मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी।

इसके अलावा टीएमसी सांसद ने एक और ट्वीट करके चुनाव आयोग से मतदान के आंकड़ों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, सुबह 9.13 मिनट पर जानकारी दी गई थी कि कांथी दक्षिण और उत्तर में 18 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।

फिर चार मिनट के बाद मतदान कैसे 10 फीसदी से थोड़ा ज्यादा हो गया? इस तरह की विसंगति ईसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की वास्तविकता पर सवाल उठाती है।

यह भी पढ़ें-असम चुनाव : पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी