प्रदेश में प्रजनन दर 2.1 प्रतिशत लाने के लिए हम दो हमारा एक की नीति अपनानी होगी : रघु शर्मा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) 2018 के अनुसार राजस्थान की कुल प्रजनन दर 2.5 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय औसत 2.2 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स के अनुसार हमारा लक्ष्य वर्ष 2025 तक कुल प्रजनन दर को 2.1 प्रतिशत तक लाना है। इसके लिए हमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए हम दो हमारे एक की नीति ही अपनानी होगी।

चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को राज्य स्तरीय परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या की समस्या अब देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरन्तर बिगड़ता जा रहा है। इससे खाद्यान्न, पेयजल, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्याएं हो रही है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े की थीम ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी का संदेश गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत करने के विशेष प्रयास जारी हैं।

लेबर रूम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के साथ कोविड महामारी के दौरान महिला चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसव के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 2.5 लाख नसबंदी की जाती है। उन्होंने बताया कि पीपीआईयूसीडी निवेशन सेवाओं में राजस्थान की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में की जाती है।

यह भी पढ़ें-पैट्रोलियम आउटलेट, व्हेब्रिज एवं ज्वैलर्स का किया जाएगा सघन निरीक्षण : उपभोक्ता सचिव