राजस्थान में कोरोना के आज 612 नए मामले

5 लोगों की मौत, बारां में आज से 6 दिन का लॉकडाउन लगा

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 612 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 167, जोधपुर में 140, अजमेर में 80, भरतपुर में 78, नागौर में 45, बांसवाड़ा में 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद में 24, झुंझुनू में 18, बाड़मेर में 9 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 68566 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, कोटा और टोंक में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 938 पहुंच गया।

बारां में लॉकडाउन, बैंक भी रहेंगे बंद

बारां में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शनिवार से लेकर 27 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बैंक शाखाएं भी बंद रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज को छूट दी गई है। कलेक्टर ने लॉकडाउन की पूर्णतया पालना की आमजन से अपील की है। जिससे कोरोना के मामलों पर रोक लगाई जा सके।

तीन जिलों में आंकड़ा 5 हजार के ऊपर

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 10184 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 8484 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 6560, भरतपुर में 3486, पाली में 3559, बीकानेर में 3623, नागौर में 2202, अजमेर में 3577, कोटा में 3982, उदयपुर में 2098, धौलपुर में 2091, बाड़मेर में 2095, जालौर में 1312, सिरोही में 1090, सीकर में 2275, डूंगरपुर में 844, चूरू में 787 संक्रमित हैं।

इसके अलावा, झुंझुनूं में 921, राजसमंद में 1013, भीलवाड़ा में 1635, झालावाड़ में 1099, टोंक में 522, चित्तौडग़ढ़ में 712, जैसलमेर में 325 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 422 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 455, बारां में 393, सवाई माधोपुर में 397, करौली में 503, हनुमानगढ़ में 337, प्रतापगढ़ में 335, कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 520, बूंदी में 454 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 85 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें-कोरोना की देसी वैक्‍सीन, 2020 के अंत तक हो सकती है उपलब्‍ध

प्रदेश में अब तक 938 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 938 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 246 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 87, बीकानेर में 64, भरतपुर में 62, अजमेर में 62, कोटा में 58, नागौर में 39, पाली में 34, उदयपुर में 20, धौलपुर में 18, और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

वहीं, अलवर में 23, बाड़मेर में 15, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 12, सीकर में 13, राजसमंद में 12, भीलवाड़ा में 10, टोंक में 9, जालौर में 8, गंगानगर, डूंगरपुर और करौली में 7-7, झुंझुनूं और चित्तौडग़ढ़ में 6-6, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और दौसा में 4-4, चूरू में 2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक 20 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 67954 पॉजिटव मिले हैं। 52496 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 51846 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 14525 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9068 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।