
टोक्यो ओलिंपिक जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। उस पर कोरोना संकट छाने लगा है। गेम्स इसी साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं, लेकिन इसको रद्द करने के लिए जापान में एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है। यह अभियान शुरू होने के 2 दिन के अंदर ही 2 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन कर टूर्नामेंट का विरोध जताया है।
जापानी क्योदो न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह ऑनलाइन याचिका इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट थॉमस बाक, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा और टूर्नामेंट से जुड़ी दूसरी संस्था और अधिकारियों को भेजी गई।
यह याचिका लॉयर केंजी उत्सुनोमिया ने बुधवार को दायर की है। वे टोक्यो सरकार के खिलाफ इससे पहले भी कई बार याचिकाएं लगा चुके हैं।

केंजी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 17 मई को ओलिंपिक टॉर्च रिले इवेंट है। इसी दिन थॉमस बाक जापान आएंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करेंगे। इससे पहले हम ज्यादा से ज्यादा अभियान के सपोर्ट में लोगों के साइन कलेक्ट करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लोगों की मदद के लिए आगे आए, 2 करोड़ रूपये दान किए