टोक्यो ओलिंपिक : अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनेड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए, गोल्ड मेडल के थे प्रबल दावेदार

कोरोनाकाल में हो रहे टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार को अमेरिका के पोल वॉल्ट एथलीट सैम केनेड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा वल्र्ड तैंपियन केनेड्रिक्स ओलिंपिक से बाहर गए हैं। कोरोनो के खतरे को देखते हुए 44 एथलीटों को आइसोलेट किया गया था। इनमें से 41 को अब ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के 3 एथलीट अब भी आइसोलेशन में हैं।

केनेड्रिक्स का बाहर होने अमेरिकी एथलेटिक्स दल के लिए झटका माना जा रहा है। उन्होंने 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद 2017 और 2019 में वल्र्ड चैंपियन बनने से टोक्यो में उन्हें गोल्ड मेडल का दावेदार भी माना जा रहा था।

केनेड्रिक्स के कॉन्टैक्ट में आए तीनों ऑस्ट्रेलियाई एथलीट का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया। अच्छी बात यह है कि इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, इन तीनों को अभी आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : भारत की पुरूष हॉकी टीम ने अर्जेटीना को 3-1 से हराया, कल जापान से होगा मुकाबला