बाल श्रम-पलायन की चुनौतियां बताईं, अंकुश के प्रयास भी साझा किए

नोबल पुरस्कार विजेता सत्यार्थी से बाल संरक्षण प्रतिनिधिमंडल की भेंट

उदयपुर। नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के उदयपुर प्रवास के दौरान यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत ने संभाग और जिले में मुख्य समस्याओं और प्रशासन-पुलिस के साथ यूनिसेफ के प्रयासों की जानकारी दी।

बिनुजीत ने बताया कि संभाग के सीमावर्ती जिलों से बालकों के पलायन और श्रम में नियुक्त करने के मामले सामने आते हैं। इन्हें रोकने, बच्चों के पुनर्वास और कौशल शिक्षा से जोडऩे के प्रयास जारी हैं।

बाल संरक्षण और सामुदायिक पुलिस के लिए आईजी के निर्देशन में ‘कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम चल रहा है। बैठक में एएसपी अंजना सुखवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह, डबोक सीआई लीलाधर मालवीय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-सुवास ग्राम पंचायत में 44 पट्टे, 35 जॉब कार्ड और 18 पेंशन स्वीकृत की

Advertisement