बैकिंग सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को सर्वोच्च प्राथमिकता : राणा

धौलपुर। दी धौलपुर अरबन को आपरेटिव बैंक लिमिटेड की साधारण सभा की बैठक रविवार को स्थानीय अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक में बैंक के संचालक मंडल एवं अंशधारियों की मौजूदगी में बैंक के वर्ष 2020.21 के आडिटेड खातों का विवरण प्रस्तुत किया गया। साधारण सभा की बैठक में बैंक के चेयरमैन वीर दिगवेन्द्र राणा ने कहा कि ग्राहकों के लिए बैकिंग सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। बैंक द्वारा अगले वित्तीय वर्ष में एटीएम की सुविधा शुरू की जा रही है।

इस संबंध में विभिन्न एजेसियों से चर्चा हो चुकी है। इसके साथ ही धौलपुर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त शाखा खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। संचालक मंडलए सदस्यों एवं ग्राहकों के सुझावों तथा बैंक स्टाफ के बेहतर कार्य संपादन के चलते बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बीते सालों में बाडी में बैंक की शाखा खोले जाने से लेकर धौलपुर एवं बाड़ी शाखाओं के कम्प्यूटरीकरण एवं सीबीएस युक्त जैसी तमाम उपलब्धियां अर्जित की गईं हैं। वर्तमान में बैंक शाखा का रिनोवेशन का काम कराया गया है।

इससे कामकाज में सुविधा सहित ग्राहकों को आकर्षित करने में सहूलियत मिलेगी। राणा ने कहा कि बैंक के सदस्य तथा ग्राहक संचालक मंडल तथा बैंक के स्टाफ को अपने सुझाव दें। जिससे सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। आरंभ में बैंक के सीईओ क्षमादान सिंह ने बैंक की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष अंगदराम ने आभार व्यक्त किया।

साधारण सभा की बैठक में संचालक मंडल के सदस्य राजीव रस्तोगी, पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल तथा प्रशासनिक सलाहकार राकेश बाबू परमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। आरंभ में बैंक के शाखा प्रबंधक बंटी खान एवं शकील खान तथा मौहम्मद वसीम हुसैन, राजीव शर्मा, शेखर बाथम, अभिषेक वर्मा, मानवेन्द्र सिंह राना, तेजवीर सिंह सहित अन्य ने संचालक मंडल के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-कानून व्यवस्था बिगड़ी तो जिम्मेदार अफसर हटेंगे : मीणा