
राजसमंद । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राजसमंद जिला पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी आगामी चुनाव जीतेगी, संगठन की संरचना बहुत अच्छे तरीके से चल रही है और उपचुनाव की तैयारी में पार्टी जुट गई है, प्रदेश में गहलोत सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है, आक्रोशित जनता निकाय, विधानसभा उपचुनाव और चुनाव में भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद देगी, ऐसा मुझे पूरा विश्वास हैl इस दौरान प्रेस वार्ता में डाॅ. पूनियां के साथ प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे ।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार जुगाड़ की सरकार है, बसपा के 6 विधायकों और निर्दलीयों के साथ जोड़-तोड़ करके सरकार बनाई और 2008 में भी बसपा के विधायकों को मिलाकर गहलोत ने सरकार बनाई थीl गहलोत की मौजूदा सरकार जोड़-तोड़ और जुगाड़ की सरकार है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए 21 जिलों के पंचायतीराज चुनाव में 14 जिला परिषदों में भाजपा के बोर्ड बने और 5 में कांग्रेस के, तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश का ग्रामीण मतदाता गहलोत सरकार के कुशासन से आक्रोशित है, इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ प्रदेश के गांवों और शहरों में एंटी इनकंबेंसी है l
उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में संपूर्ण किसान कर्ज माफी का वादा किया था, स्वयं राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने भी जनसभाओं में यह बात कही थी, लेकिन 2 साल से अधिक का कार्यकाल होने पर भी यह वादा पूरा नहीं किया गया और ना ही भर्तियों का वादा पूरा किया जा रहा है, जिससे युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण किसान कर्ज माफी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और लाखों लंबित भर्तियां सबसे बड़ा मुद्दा है, इनको लेकर किसान, आमजन और युवा आक्रोशित हैं । प्रदेश में बजरी माफियाओं का आतंक भी चरम पर है, जब अशोक गहलोत विपक्ष में थे तब उन्होंने यह मुद्दा खूब उठाया था, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद वह इस मुद्दे से आंखें मूंदे हुए बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. पूनियां ने राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय में सांसद दीया कुमारी, जिलाध्यक्ष, प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक कर संवाद कियाl इसके अलावा उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक कीl इस दौरान उन्होंने राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय का निरीक्षण भी किया।