टोयोटा: कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड कार लॉन्च, सात कर्लस के साथ कई फीचर्स की भरमार

टोयोटा कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड कार, Toyota Camry BS6 Hybrid Car
टोयोटा कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड कार, Toyota Camry BS6 Hybrid Car

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ऑटो बाजार में कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड का एक वैरिएंट लॉन्च किया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड भारत में कैमरी हाइब्रिड अब कई ऐसे कारों से मुकाबले को तैयार है जिनकी ऑटो फॉर व्हीलर मार्केट में बहुत डिमांड हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ऑटो बाजार में कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड का एक वैरिएंट लॉन्च किया है। कई फीचर्स से सजी इस कार की कीमत 37.88 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार का बीएस 4 मॉडल पिछले साला आया था।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय ऑटो बाजार में कैमरी बीएस 6 हाइब्रिड का एक वैरिएंट लॉन्च किया है।

भारत में कैमरी हाइब्रिड अब कई ऐसे कारों से मुकाबले को तैयार है जिनकी ऑटो फॉर व्हीलर मार्केट में बहुत डिमांड हैं। स्कोडा सुपर्ब, वोक्सवैगन पस्साट और होंडा अक्कॉर्ड हाइब्रिड जैसे कारें प्रमुख हैं।

कैमरी कार में फीचर की भरमार

इसके अलावा कार में सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिेंग सिस्टम जैसे प्रमुख फीचर्स हैं। इसके अलावा केमरी में नए डिजायन के साथ कई ऐसे फिचर्स हैं जो आपको पहली नजर में ही पसंद आएंगे।

यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आंशिक तौर पर खुदरा बिक्री और बिक्री के बाद के काम शुरू किए

  • एलईडी
  • टेललाइट्स
  • 18-इंच एलॉय व्हील
  • कार 7 रंगों में मौजूद है
  • प्लैटिनम पर्ल व्हाइट,
  • सिल्वर मेटैलिक,
  • एटिट्यूड ब्लैक,
  • बर्निंग ब्लैक,
  • रेड माइका, फैंटम ब्राउन
  • ग्रेफाइट मेटालिक
  • केबिन के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
  • एडजस्टेबल रियर सीट्स,
  • पावर्ड रियर सनशेड और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे प्रमुख फीचर्स देखकर आप कार खरीदने को मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक अनूठा ‘डीलर ऑपरेशंस गाइडलाइन’ लागू किया

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कारख़ानों में कामकाज फिर से शुरू

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, हरिद्वार, उत्तराखंड और इगतपुरी, महाराष्ट्र में अपने कारख़ानों में कामकाज फिर से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि उसने दोनो प्लांट्स में अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी सावधानियों का उच्चतम स्तर लिया है।