प्रीमियम सेडान यारिस पर निश्चित बायबैक स्कीम लांच कर टोयोटा ने किया धमाका

3 साल बाद निश्चित 50 फीसदी बायबैक एवं न्यूनतम ईएमआई 16015 रु. के साथ उपलब्ध

नई दिल्ली ।
टोयोटा की प्रीमियम सेडान यारिस मात्र 16015 रुपए की ईएमआई में खरीद कर ग्राहक कंपलीट मन की शांति प्राप्त सकते हैं और 3 साल बाद बेचने पर एक्स शोरूम कीमत का 50 प्रतिशत वापिस पा सकते हैं। टोयोटा की इस निश्चित बॉयबैक स्कीम ने कार बाजार में धमाका सा कर दिया है।

Rajeev Sharma, General Manager ( Toyota Kirloskar Motor )

राजीव शर्मा, जनरल मैनेजर (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टोयोटा की हमेशा यह प्राथमिकता रही है कि भारतीय ग्राहकों की उभरती आवश्यकताओं के अनुकूल रहा जाए। इसी के मद्देनजर टोयोटा ने यारिस के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 50 प्रतिशत बायबैक की स्कीम लॉन्च की है। उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा यारिस से हम लोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि हम बेजोड़ सुरक्षा, बेहतरीन आराम और उच्च गुणवत्ता की पेशकश करें और उत्कृष्ट राइड उपलब्ध कराएं, जो उन्नत और भावनात्मक डिजाइन तत्वों से संभव हो। सभी ग्रेड में सीवीटी का विकल्प होने से इसे भारत में महिला चालकों द्वारा भी अच्छी तरह स्वीकार किया जा सकता है।

टोयोटा यारिस विश्व के 120 से ज्यादा देशों में चलाई व सराही जाती है। विशेष विशेषताओं, बेजोड़ आराम और परिष्कृत डिजाइन के साथ नवीनतम प्रीमियम सेडान टोयोटा यारिस को ग्राहकों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। टोयोटा यारिस की खूबियों का अनुभव करने के लिए ग्राहक यारिस की टेस्ट ड्राइव का आनंद भी उठा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8,76, 000 रुपए है। टोयोटा यारिस अग्रणी खासियतों, उत्कृष्ट आराम, सर्वोच्च गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम टेक्नोलॉजी का दावा करती है। फस्र्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर्स के साथ यारिस को देश भर के ग्राहकों का अपार समर्थन मिल रहा है।