निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक जाम बर्दाश्त नहीं, धीमी गति पर पेनल्टी लगाओ : धारीवाल

कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों के आवागमन को देखते हुए मुख्य मार्गों पर कार्यों को शीघ्र पूरा कर डामर कार्य करवाने के निर्देश दिए।

स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने सुभाष लाइब्रेरी, कलेक्ट्रट सर्किल, एमबीएस अस्पताल, विवेकानन्द सर्किल, कोटड़ी चौराहा, एरोड्रम सर्किल, सिटी पार्क, एलीवेटेड रोड, गोबरिया बावड़ी सर्किल, घोड़े वाला बाबा सर्किल, गुमानपुरा, इन्दिरा गांधी सर्किल, सूरजपोल दरवाजा, सालिमसिंह की हवेली, हाट बाजार एवं कॉलेज में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य में निर्धारित क्वालिटी व समय का पालन नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ जुर्माना लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य शहर में आधारभूत विकास में वृद्धि करने एवं पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए हैं। इनमें देरी किसी भी सूरत में नहींं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों से मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित होने को गम्भीरता से लेते हुए सड़कों के कार्यों को प्राथमिकता से लेने तथा डामरीकरण कराने के निर्देश दिए, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।

उन्होंने सुभाष लाइब्रेरी में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ फुटपाथ, रेलिंग, मन्दिर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा एलिवेशन कार्य को जारी रखकर जनवरी 22 तक कार्य पूरा कराने एवं कार्य में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। एमबीएस अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक कार्य का उन्होंने अन्दर जाकर निरीक्षण किया। विशेषज्ञों से परामर्श कर आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं का समावेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी भवनों को हैरीटेज लुक देने के लिए छतरियों का निर्माण कराने, पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रॉनिक वॉल का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटड़ी चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंडरपास के लिए वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए त्रिमार्गीय व्यवस्था का प्लान तैयार करने का सुझाव दिया। जिससे वाहनों को बिना रुकावट के सभी स्थानों पर आवागमन सुगम हो सके।

एरोड्रम सर्किल, सिटी मॉल के सामने एलीवेटेड रोड के कार्य को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान शासन सचिव नगरीय विकास भवानीसिंह देथा, जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, सोनू कुरैशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, यूआईटी के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, चीफ इंजीनियर ओपी वर्मा, आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया उपस्थित रहे।

कोटड़ी चौराहे पर बनेगा अंडरपास, वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए

निर्माण कार्य शहर में आधारभूत विकास में वृद्धि करने एवं पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए हैं। इनमें देरी किसी भी सूरत में नहींं होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों से मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित होने को गम्भीरता से लेते हुए सड़कों के कार्यों को प्राथमिकता से लेने तथा डामरीकरण कराने के निर्देश दिए, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।

उन्होंने सुभाष लाइब्रेरी में चल रहे निर्माण कार्यों के साथ फुटपाथ, रेलिंग, मन्दिर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा एलिवेशन कार्य को जारी रखकर जनवरी 22 तक कार्य पूरा कराने एवं कार्य में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। एमबीएस अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक कार्य का उन्होंने अन्दर जाकर निरीक्षण किया। विशेषज्ञों से परामर्श कर आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं का समावेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी भवनों को हैरीटेज लुक देने के लिए छतरियों का निर्माण कराने, पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रॉनिक वॉल का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े-लुपिन के स्थापना दिवस पर लगे शिविर में 256 मरीजों का उपचार कर दी दवाएं

Advertisement