ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार वुमन्स टी-20 चैलेंज का खिताब जीता

शारजाह। वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के आईपीएल के फाइनल में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज को हराकर पहली बार चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। खिताबी मुकाबले में सुपरनोवाज में ट्रेलब्लेजर्स को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ मंधाना से पिछली 2 बार से टूर्नामेंट जीतती आ रही हरमनप्रीत की टीम से खिताब छीन लिया।

शारजाह में गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 119 रन का टारगेट दिया था। जवाब में सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। वहीं, सुपरनोवाज की सलमा खातून को 3, दीप्ति शर्मा को 2 और सोफी एक्लेस्टोन को एक विकेट मिला।

अटापट्टू का बल्ला नहीं चला

सुपरनोवाज की ओपनर चमारी अटापट्टू इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकीं। उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर सोफी एक्लेस्टोन ने आउट किया। ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ अटापट्टू ने पिछले मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाते हुए 67 रन की पारी खेली थी।

तानिया-जेमिमा सस्ते में आउट

अटापट्टू के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने तानिया भाटिया के साथ पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने संभलकर टीम के स्कोर को आगे बड़ा रहीं थीं, लेकिन दीप्ति शर्मा ने दोनों को आउट कर सुपरनोवाज को बैकफुट पर धकेल दिया। तानिया 14 रन और जेमिमा 13 रन बनाकर आउट हुईं।

ट्रेलब्लेजर्स ने बनाए 118 रन

ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने 49 बॉल पर 68 रन बनाए। मंधाना के अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। सुपरनोवा के लिए राधा यादव ने 5 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। वहीं, शशिकला श्रीवर्धने और पूनम यादव को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें-आज दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम में वापसी करेंगे बोल्ट