प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु RAS अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

जयपुर। हरिश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2020 तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा बैच 2019 के प्रशिक्षु (आर.ए.एस) अधिकारियों को पांच विषयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बी.सी. बधाल ने बताया कि 2019 बैच (RAS) के अधिकारी संस्थान के पटेल भवन के कमरा नं. 17, 18 व 27 व 34 में पांच विषयों की परीक्षा कार्यक्रम के लिए कार्यमुक्त होकर निर्धारित समय व तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस विषय परीक्षा कार्यक्रम में 28 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक राजस्व व फिस्कल लॉ तथा दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.30  तक रेग्युलेटरी व जनरल लॉ की परीक्षा होगी।

इसी प्रकार 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे  से दोपहर 1 बजे तक प्रोगेसिव व डवलपमेंट लॉ तथा दोपहर 2.30 बजे से सांय 5.30 तक कम्प्यूटर एप्लिकेशन तथा 30 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं प्रैक्टिकल एप्रोच की परीक्षा होगी। समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे संस्थान में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।