वृक्ष ही जीवन का आधार हैं : चंद्रकला दीदी

ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज

200 परिवारों को वितरित किए गए पौधे

विश्व बंधुत्व दिवस मनाया

ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज

जयपुर। वैशाली नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 15वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया। 5 जून से शुरू हुआ कल्प तरुह प्रोजेक्ट का भी 25 अगस्त को समापन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समाजसेवा के साथ प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने का काम कर रही है।

ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज

प्राणवायु बिना जीवन की कल्पना असंभव

ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज

सेवा केन्द्र प्रभारी बीके चंद्रकला दीदी ने कहा कि जीवन के लिए प्राणवायु की सख्त जरूरत होती है। उसके बिना जीवन की कल्पना ही असंभव है, जिसे संभव बनाते हैं वृक्ष। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। दीदी ने राखी राठौड़ के साथ वृक्षारोपण भी किया। 200 परिवारों को वृक्ष भी दिए गए। इस अवसर पर कमान्डेंट केसी यादव, कर्नल शंकर शर्मा, उद्योगपति घासीराम अग्रवाल, ग्यारसी लाल यादव तथा मंगुराम लालचंदानी सहित 300 लोग मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज
ब्रह्माकुमारीज

यह भी पढ़ें : शुद्ध लिखना और शुद्ध उच्चारित करना भी स्वाध्याय का महत्त्वपूर्ण अंग : आचार्यश्री महाश्रमण