राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के प्रमुख सहयोगी अभियंता के निधन पर हुई श्रद्धांजली सभा

जोधपुर शहर की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने वाली अनेकों सख्शियतों में एक नाम प्रमोद भंडारी जो सरदार स्कूल के विख्यात अध्यापक सुखराज भंडारी के पुत्र थे तथा उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा जोधपुर में अर्जित करते हए एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से संरचना अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की तथा स्नातकोत्तर एम टेक की डिग्री जयपुर से गोल्ड मैडल के साथ हासिल की।

उनके अनुज भ्राता डॉ अशोक भंडारी, डॉ दीपक भंडारी, विनोद भंडारी तथा पुत्र रौनक भंडारी  ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर तत्कालीन आर एस इ बी में सहायक अभियंता के रूप में स्थापित होने के पश्चात अपनी दक्षता का जौहर दिखाने के जुनून में सरकारी सेवा को त्याग कर विख्यात टाटा समूह को जॉइन किया तथा अपने आत्मविश्वास, मेहनत व लगन से अद्वितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए कम उम्र में ही बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स पर अपनी दक्षता का लोहा मनवाने लगे।

इसी के चलते आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में वरिष्ठ संरचनात्मक अभियंता की सफल भूमिका निभाते हुए गुजरात में हाल ही नव निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के निर्माण में अभूतपूर्व संरचना कार्य का सम्पादन कर उसे मूर्त रूप प्रदान किया। इतना ही नहीं वर्तमान में कैंसर जैसे रोग से लड़ते हुए भी राम मंदिर जैसे प्रोजेक्ट के भव्य निर्माण की संरचना कार्य सम्पादन में संलग्न थे किंतु 28 जनवरी को वेंटीलेटर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली से जोधपुर उनके भाई दीपक भंडारी ने पाल रोड स्थित अपने अरिहंत हॉस्पिटल में स्थान्तरित किया जहां उन्होंने अंतिम सांस लेकर सदा सदा के लिए हम सभी को अलविदा कह गए।

उनके समधी संजय मेहता ने बताया कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु आज सिद्धार्थ एन्क्लेव परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमोद भंडारी जैसे अद्वितीय प्रतिभा के धनी के इतनी अल्प आयु में चले जाने से न केवल भंडारी परिवार अपितु समूचे जैन समाज, जोधपुर शहर, राज्य व राष्ट्र को अपूरणीय क्षति बताते हुए कई संस्थाओं, अभियंताओं, डॉक्टर्स व शहर के गणमान्य जनों ने संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।

ये भी पढ़े: राखी सावंत की मां जया भेड़ा आईसीयू में एडमिट