घर-घर पर तिरंगा लहराएगा 26 जनवरी को

मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारम्भ

जयपुर। मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया। इस अवसर पर कलराज मिश्र ने कहा है कि मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो और 26 जनवरी को हर घर पर तिरंगा फहराया जाये। इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं तिरंगा अभियान के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि इस वर्ष कोरोनाकाल है। ऐसे में सार्वजनिक कार्यक्रम कम हो रहे है।

ऐसी परिस्थिति में जयपुर शहर में हर घर पर तिरंगा लहराये। इसलिए पूरे जयपुर शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क तिरंगा वितरित किया जायेगा। इस अभियान से जुडने के लिये संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पंचवटी झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क जयपुर पर सम्पर्क किया जा सकता है ।इस अभियान का शुभारंभ आज राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया और इस अवसर पर कहा है कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ऐसे कार्यक्रम करना युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति भावना बढाता है।