स्वतंत्रता दिवस पर प्रांत के 11 हजार गांवों में फहराएंगे तिरंगा

लगाएंगे एक लाख पौधे

भीनमाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जोधपुर प्रान्त का अभ्यास वर्ग यूआर गल्र्स कॉलेज, आजोदर में हुआ। प्रान्त के विभिन्न भागों से 21 संगठनात्मक जिलों से 240 प्रतिनिधि पहुंचे। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल आकांत ने बताया कि देश में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के प्रयासों को प्रोत्साहन देने एवं युवाओं को स्वावलंबी बनने पर बल दिया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर ने कहा कि अभाविप के 75 वर्ष होने पर युवाओं से आह्वान किया गया, जिसमें उनसे पंथ, जाति आदि के भेदभाव को त्यागकर देश हित में काम करने का आग्रह किया गया। अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबाजी, प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह, प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी, प्रान्त मंत्री अविनाश खारा का मार्गदर्शन मिला। अभ्यास वर्ग में संगठन के इतिहास विकास, सैद्धान्तिक भूमिका, कार्यपद्धति, कार्यक्रम से कार्यकर्ता, परिसर कार्य, सदस्यता, छात्रसंघ चुनाव विषय पर चार दिवसीय सत्र हुए।

देश हित में काम करने का आग्रह


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अभाविप के कार्यककर्ता 11 हजार गांव में जाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से अभाविप सितंबर माह में ‘सेल्फी विद कैंपस यूनिटÓ अभियान आरम्भ करेगी। देश की वर्तमान परिस्तिथि को देखते हुए अभाविप ने प्रांतभर के दाताओं की सूची बनाने का भी निर्णय किया है। इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जोधपुर ने प्रदेश में 2 लाख 31 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है।

यह भी पढ़ें : बच्चा समझकर बोल देता हूं निकम्मा