पश्चिम बंगाल चुनाव : तृणमूल कांग्रेस ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, ममता नंदीग्राम से लड़ेंगी

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दी है। टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। टीएमसी पहली पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ये सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। ममता ने कहा कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी।

हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे। भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे। ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 28 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : तृणमूल कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है

Advertisement