अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

मायुम के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने शपथ ग्रहण की

पुरी (उड़ीसा)। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के भुवनेश्वर शाखा की ओर से पुरी धाम में आयोजित त्रयोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” का समापन उत्सव रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया को शपथ ग्रहण करवाया। शपथ ग्रहण करने के बाद श्री लखोटिया ने अपने अभिभाषण में कहा कि, मुझे दी गई जिम्मेदारी को पुरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।

उन्होनें कहा कि आज का युग कुछ नया चाहता हैं, सुनहरे भविष्य के बारें में अगर हम लोग बात करेंगे को कुछ नया करना होना। हमारा पहला कदम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की ओर बढेंगा। मंच की वेबसाईट के जरिए सभी सदस्य अपने अपने सुझाव और प्रस्ताव रख सकते हैं। इसके अलावा हम एक एप बनाएंगे।

एप बनाने का मकसद मंच की हर सदस्य की पहुंच मोबाईल के माध्यम से हमारे साथ हो और वो एप के जरिए अपने सुझाव को सांझा कर पाए।इसके अलावा पांच प्रांतों के लिए राजीव जी चांडक, सुमित चमडिया, ललित जैन, सुरेंद्र भटर और अर्चना गर्ग को उपाध्यक्ष के रुप में चयन किया गया। उसी तरह कोषाध्यक्ष के रुप में कृष्णा सोनी, संयोग मंत्री के रुप में प्रशांत खंडेलिया व विपुल शर्मा को चुना गया ।भव्य सदभावना रैली में दिखा युवा शक्ति का जोशकार्यक्रम के शुरुआत में सद्भावना रैली आयोजित की गई। रंग बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा में सजे युवक युवतियों और बच्चों ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। 

रैली में मायुम के जननी शाखा गुवाहाटी के नेतृत्व के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाड़ु, आन्ध्रप्रदेश, तेलेंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और अंत में आयोजक शाखा भुवनेश्वर अपने आपने संदेश के साथ आगे बढ़े।

युवा शक्ति.. राष्ट्र शक्ति के नारा से पूरा सभा स्थल गुंज रहा था।कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के तत्काल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव उमेश गर्ग, प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल प्रमुख उपस्थित रह कर अपनी अपनी बात रखने के साथ मंच के सभी सदस्यों को साधुवाद व्यक्त किया। 

अंत में आतिथ्य शाखा भुवनेश्वर की ओर से सभी युवा साथियों का भावपूर्ण विदाई दी गई। इसमें मुख्य भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल, अभ्युदय कमिटि के चेयरमैन रमाशंकर रुंगटा, स्वागत अध्यक्ष अक्षय खंडेलवाल एवं उनकी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।