टीवीएस ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल

टीवीएस
टीवीएस

जानें क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस की ओर से नई बाइक को लॉन्च किया गया है। 110 सीसी सेगमेंट में कंपनी ने मेट्रो प्लस नाम की बाइक को पेश किया है। इस बाइक को कहां लॉन्च किया गया है और इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

लॉन्च की नई बाइक

टीवीएस
टीवीएस

दुनियाभर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली भारतीय कंपनी टीवीएस मोटर ने सोमवार को बांग्लादेश में मेट्रो प्लस 110 रिफ्रेश के लॉन्च की घोषणा की। बाइक में कई खास फीचर्स को शामिल किया गया है, जिन्हें इस सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए शामिल किया गया है।

कैसी है बाइक

नई टीवीएस मेट्रो प्लस 110 में लुक पर कंपनी ने काफी काम किया है। इसमें एक प्रीमियम 3डी लोगो, स्टाइलिश डुअल-टोन मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ही नए ड्यूल टोन कलर्स, लाल रंग के स्टाईलिश शॉक अब्र्जावर, सिन्क्रोनाइज्ड ब्रेकिंग, एलईडी हैडलैंप और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है। 110 सीसी की मोटरसाइकिल होने के कारण इसमें आराम, स्टाइल और एवरेज तीनों ही जरूरी चीजों को दिया गया है। जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करती है।

मिलता है बेहतरीन एवरेज

टीवीएस मेट्रो प्लस ने अपने पहले लॉन्च के बाद से बांग्लादेश में 1.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बाइक के 110 सीसी इंजन के साथ यह एक लीटर में 86 किलोमीटर का एवरेज देती है, जो अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है। टीवीएस मोटर कंपनी सभी टीवीएस उत्पादों पर दो साल की वारंटी और छह फ्री सर्विस देती है। नई टीवीएस मेट्रो प्लस 110 सभी टीवीएस ऑटो बांग्लादेश के सभी शोरूम्स में उपलब्ध होगी।

कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात

टीवीएस कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेजिडेंट राहुल नायक ने कहा कि हम बांग्लादेश में नई टीवीएस मेट्रो प्लस को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो हमारे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है। यह बाइक टिकाउपन और आराम को ध्यान में रखते हुए देश में गतिशीलता की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेगी। यह हमारे ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण अनुभव देने के लिए सुविधाओं से भी भरी हुई है। इस मोटरसाइकिल के लॉन्च और बांग्लादेश में हमारे विशाल सर्विस नेटवर्क के साथ, मुझे विश्वास है कि हम ग्राहकों की संतुष्टि में एक नया मानदंड स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल