सड़क पर लगी लाइटों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नगर परिषद इलाके से लाखों रुपए की हो चुकी है लाइटें चोरी

झुंझुनू। नगर परिषद इलाके में शहर में रोड़ पर लगी लाइटों की चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिाकरी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि अशोक कुमार मेघवाल और अशोक कुमार उर्फ घोडियां को गिरफ्तार किया है।

शहर में सड़कों पर लगी लाइटें काफी समय से चोरी हो रही थी। इस सम्बन्ध में नगर परिषद की ओर से रिपोर्ट दी गई। चोर काफी लम्बे समय से लाइटें चोरी कर रहे थे। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। चोर सड़क पर लगी एलडी लाइटें चोरी करते और इन्हें बाजार में बेच देते थे। चोरों ने बड़ी संख्या में नगर परिषद इलाके लाइटें चोरी की थी। इससे पहले लाइट चोरी करते हुए एक युवक को रविन्द्र सिंह को पकड़ा गया था।

रविन्द्र सिंह से पूछताछ में गिरोह का खुलासा हुआ था। इस गिरोह में नगर परिषद इलाके से लाखों रुपयों की लाइटें चोरी कर ली। नगर परिषद ने भी ध्यान नहीं दिया। जहां से लाइटें चोरी होती वहीं पर नई लाइटें लगा दी जाती थी। इसलिए लाइट चोर गिरोह का हौसला बढ़ता गया। नगर परिषद की ओर से भी रंगे हाथों चोर के पकड़े जाने के बाद ही थाने में रिपोर्ट दी गई थी।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य पारधी पहुंचे बाड़मेर