
स्वायत्व शासन विभाग के पर्यवेक्षक जगन्नाथ बैरवा ने किया निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश
धौलपुर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को भूमि रूपांतरण, पंजीयन एवं पट्टा हस्तांणतरण सहित विभिन्न जमीन संबंधी समस्याओं का एक साथ समाधान करने के लिए शिविर लगाकर अभियान चलाया गया है, इस अभियान के तहत बाड़ी नगर पालिका द्वारा वार्ड वाइज शिविर लगाया जा रहा है,सोमवार से शहर की गुरु की बगिया फायर स्टेशन में वार्ड 14, 18 और 19 के लिए दो दिवसीय शिविर शुरू हुआ है, शिविर के प्रथम दिन सोमवार को छह पत्रावली रूपांतरण, दस धारा 69ए के अंतर्गत पट्टे, 02 स्ट्रीट वैंडर को प्रमाण पत्र तथा 03 नये स्ट्रीट वैंडर आवेदन, 02 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 05 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये।
इस दौरान स्वास्थ्य शासन विभाग के अधिशाषी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक जगन्नाथ बैरवा ने शिविर का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जनता के अधिक से अधिक काम हो सके इसके लिए नगर पालिका ईओ सहित विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया।
शिविर में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया के अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस अभियान में पत्रावलियों का निस्तारण कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं, शिविर में चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे निवारण हो इसके लिए यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में शहर के नागरिकों को अधिक से अधिक अपनी समस्याओं का समाधान कराना चाहिए।
शिविर में वरिष्ठ प्रारूपकार सुधीर त्यागी, बृजेश परमार, मांगीलाल गर्ग, यादवेंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, लोकेश गर्ग, सुनील यादव, जोगिंदर सिंह मीणा, तपेश बिधूड़ी, गोविंद यादव, अंकित कुमार, रामकुमार कोली, शिवकुमार पचौरी, मुकेश वर्मा, अमित शुक्ला, मुकेश कुमार, पुनीत कपड़ेला, वीरेंद्र बिधौलिया सहित विभिन्न कर्मचारी, नगर मित्र और शहर के तीनों वार्डों के पार्षद और विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नगर परिषद अभी तक धारा 69 ए में 90 पट्टे बांट चुकी
धौलपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतगर्त धौलपुर जिला प्रभारी जगन्नाथ बरैवा अधीक्षण अभियंता द्वारा नगरपरिषद की ओर से आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर आयुक्त लजपाल सिंह ने अवगत कराया कि धौलपुर नगरपरिषद द्वारा अब तक कृषि भूमि नियमन प्रकरण 184 और 69 ए के तहत पट्टा प्रकरण 90, भवन निमार्ण स्वीकृति के लिए 47, नामांतकरण प्रकरण 2 और उपविभाजन 52 जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-जाटव बस्ती में पहली किश्त आने पर सरपंच ने रखी घर बनाने की नींव