राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ समापन

माचाड़ी (अलवर) । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सोमवार 29 नवंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माचाड़ी में प्रात: 11 बजे से शुभारंभ किया। तथा 30 नवंबर 2021 को सम्मेलन का समापन किया गया। शैक्षिक सम्मेलन के समापन से पहले कार्यक्रम बहुत अच्छा होने के कारण, मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। और मां का आशीर्वाद लेते हुए प्रार्थना की गई की, भविष्य में कार्यक्रम इसी तरह सफल होता रहे, यही हमारी कामना है।

उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रामजी लाल मीणा रहे। तथा अध्यक्षता रैणी सरपंच मीरा शिवचरण सैदावत ने की, एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवचरण शर्मा (समाजसेवी) रहे। इन सभी अतिथियों का फूल माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया तथा सरपंच मीरा देवी का शॉल उढ़ाकर व पुष्प भेंट कर सम्मान किया।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि शिवचरण सैदावत ने शैक्षिक सम्मेलन में कहा कि, बच्चों की पहली शिक्षा माता पिता द्वारा दी जाती है। तथा उसके बाद दूसरी शिक्षा गुरुओं के द्वारा मिलती है। जिससे बच्चे संस्कारवान बनते हैं। गुरु की शिक्षा के द्वारा ही सर्व समाज व परिवार का विकास होता है।

कार्यक्रम के समापन के दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लखन मीणा,सभा अध्यक्ष चेतराम मीणा,अध्यक्ष भगवान सहाय बैरवा, प्रधानाध्यापक कैलाश चंद मीणा,शिक्षक जयप्रकाश शर्मा, रामसिंह मीणा,रामदयाल बैरवा सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। मंच का संचालन मानसिंह राजपूत ने किया।

उद्घाटन सत्र में माननीय मुख्य अतिथि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के विधायक जौहरी लाल मीणा ने उपशाखा रैणी के लिए कमरा बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम समापन दौरान मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा व लोकवार्ता रिपोर्टर रामनिवास सैनी पत्रकार हुकम राज का फूल माला व साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम समापन के दौरान शिक्षक जय प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें-पपला गुर्जर के गांव के चार फरार आरोपी गिरफ्तार