
कोविड-19 महामारी के कारण दूरगामी परिणाम हुए हैं, जिसे हर पहलू से समझने, मानव जीवन पर इसके प्रभाव की गंभीरता को उजागर करने एवं समाधान प्रदान करने हेतु विश्विभर से अनेक विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से जोड़ते हुए, हथरोई फोर्ट, जयपुर स्तिथ सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज द्वारा “डाइमेंशन्स ऑफ़ अ पंडेमिक: द कोविड-19 क्राइसिस” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन की शुरुआत 11 फरवरी 2021 को गूगल मीट के माध्यम से उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें उपिस्थत सभी अतिथियों और गणमान्यों के स्वागत के बाद ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिवर्सिटी फेडरेशन के छात्र सदस्यों द्वारा प्रार्थना गीत गाया गया एवं कॉलेज मैनेजर, रेवरेंट फादर वर्की पेरेकाट एस. जे. द्वारा सभी को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कॉलेज प्रिंसिपल, रेवरेंट फादर डॉ. ऐ रेक्स एंजिलो एस. जे. ने इस महामारी के कारण वैश्विक तौर पर आये विंभिन्न बदलावों पर प्रकाश डालते हुए, सम्बंधित समाधानों पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विचार विमर्श करने हेतु इस तरह के सम्मेलनों की महत्ता का उल्लेख किया।

रेवरेंट फादर शैरी जॉर्ज, एस. जे., उप प्राचार्य एवं कोषाध्यक्ष और रेवरेंट फादर रेमण्ड कैरूबिन, एस. जे., उप प्राचार्य एवं प्रबंधक, ने भी अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सभी विधार्थियों को शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नस्सेर नस्सिरी, एसोसिएट एग्जीक्यूटिव डीन, कंप्यूटर इनफार्मेशन साइंस डिवीज़न, एच.सी.टी.- यु.ऐ.इ. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सोमा डे, प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली, उपिस्थत रहीं।

इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों, कॉलेज प्रभंधक समिति सदस्यों एवं कांफ्रेंस आयोजकों द्वारा कांफ्रेंस सौवेनिएर को रिलीज़ किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरांत ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से चार सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें “द इकनोमिक एक्सटेंट ऑफ़ द पान्डेमिक”, “द कमर्शियल कमेंसमेंट्स ड्यूरिंग एंड पोस्ट पान्डेमिक”, “इमर्जिंग सिग्नीफिकेन्स ऑफ़ साइकोलॉजी इन अंडरस्टैंडिंग एंड एड्रेसिंग द ट्रांसिशन्स क्रिएटेड बाय कोविड-19” एवं “अनरेवलिंग कोविड-19 सोशिओपॉलिटिकल इम्प्लिकेशन्स” शामिल रहे। प्रथम दिन के इन विभिन्न सत्रों में प्रख्यात विद्वानों जैसे- प्रो. अजय शर्मा, प्रो. कार्तिकेय नरपराजु, डॉ. लक्ष्मी लाधा, श्री महेश नारायण, डॉ. टिम ओजो, डॉ. चेतना दुग्गल, प्रो. उमा जोशी, डॉ. उमापति अट्टिकुप्पम और डॉ. ज्योति चंदेल ने सभी का हौसला बढ़ाते हुए कोविड-19 से आये बदलावों एवं तर्कसंगत समाधानों के सन्दर्भ में रिसर्च की आवश्यकता समझायी।
यह भी पढ़े: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी लाई गई
हर सत्र में देशभर से आये अनेक औद्योगिक विषेशज्ञों, प्रोफेसरों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने न केवल बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया बल्कि अपने अद्भुत व गहन शोध कार्य से सभी का ध्यान आकर्षित किया।