
-
पीसी माहेश्वरी मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के प्रो-ग्रॉस विनर रहे ऋषिराज सिंह
जयपुर। रामबाग गोल्फ क्लब में दो दिवसीय पीसी माहेश्वरी मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट (मंथली मेडल – द्वितीय) का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। टूर्नामेंट में ऋषिराज सिंह प्रो-ग्रॉस विनर और गिर्राज सिंह खड़का ‘प्रो-ग्रॉस रनर-अप’ रहे। वहीं, ‘अमैच्योर ग्रॉस विनर’ का खिताब संयुक्त रूप से दीपकरण एस ठक्कर और नितेश बंदावाला ने जीता। पुरस्कार समारोह में अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में विजेता व उप विजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय, पीसी माहेश्वरी के परिवार से उनकी पत्नी प्रतिभा माहेश्वरी, बेटे राजीव माहेश्वरी और बेटी आशु माहेश्वरी; रामबाग गोल्फ क्लब के मानद सचिव, समृद्ध शर्मा और टूर्नामेंट संयोजक, डॉ. हिमांशु शर्मा सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हैंडीकेप्स श्रेणियों में विजेता और उपविजेता इस प्रकार रहे- हैंडीकैप कैटेगरी (00-09) में हरीश जोशी विजेता और आरव सचेती उपविजेता रहे; हैंडीकैप कैटेगरी (10-16) के विजेता धृषवराज और उपविजेता समरंजय सिंह थे और हैंडीकैप कैटेगरी (17-24) के विजेता राजवीर माहेश्वरी और अरिहंत पलावत उपविजेता रहे। टूर्नामेंट में ‘बेस्ट सीनियर गोल्फर’ श्रेणी में विजेता प्रताप सिंह और ‘बेस्ट सूपर सीनियर गोल्फर’ श्रेणी में निरंकार सिंह विजेता रहे। वहीं ‘बेस्ट लेडी गोल्फर’ के विजेता का पुरस्कार वृंदा सैनी ने हासिल किया और उपविजेता नितिका जडेजा रहीं। इसी प्रकार अन्य श्रेणी- ‘ नियरेस्ट टू पिन’ के विजेता अहान शाह; ‘लॉन्गेस्ट ड्राइव’ के विजेता अभ्यूदय रावत और ‘स्ट्रेटेस्ट ड्राइव’ के लिए पुरस्कार अभिषेक रानीवाला ने जीता।