दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सुनेल:- जिला परियोजना समन्वयक के आदेश की पालना मे सुनेल ब्लॉक के पी.ई.ई.ओ.केन्द्र चछलाव में दो दिवसीय एस.एम.सी. व एस. डी.एम.सी.का गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण की पी.ई.ई.ओ.प्रभारी हेमराज कुम्हार ,अध्यापक पूरी लाल,एम.टी. यशवंत व्यास और रतिराम भाटी के द्वारा सरस्वती पूजन कर विधिवत शुरूआत की गई।

पीईईओ के द्वारा पधारे गये संभागियों को संबोधित किया गया इसके बाद एम.टी. यशवंत व्यास और रतीराम भाटी के द्वारा एसएमसी एसडीएमसी के गठन ,उद्देश्य, समिति के कार्य, , सामुदायिक सहभागिता, नामांकन बढाने पर जोर,ड्रोप आउट बच्चों को पुनः प्रवेश,,समिति में अविभावको उत्तरदायित्व ,विद्यालय विकास योजना आदि पर विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रव्यापी महारैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित