
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार द्वारा व्यवहारियों के लिए “एमनेस्टी स्कीम 2021“ में लाभान्वित होने में केवल दो दिवस शेष है। अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर, श्रीगंगानगर डॉ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एमनेस्टी स्कीम 2021 का वर्तमान में तृतीय एवं अंतिम फेज चल रहा है। इस स्कीम का अंतिम फेज दिनांक 30.09.2021 तक ही है। इस संबंध में डॉ राजेन्द्र सिंह द्वारा अपने अधिकारियों की बैठक ली जाकर निर्देशित किया कि व्यवहारियों से अधिकाधिक विलिंगनेस प्राप्त करने के लिये व्यवहारियों से सम्पर्क कर, उन्हे प्रेरित करें।
सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यापारी इस अंतिम दिनांक तक अथवा इससे पहले विभाग मे विलिंगनेस लगाता है तो व्यवहारी 30.09.2021 के बाद भी इस स्कीम का लाभ लेने का हकदार हो सकता है। जिन व्यवसाईयो की घोषणा प्रपत्र मे मांग बकाया चल रही है वे 30.09.2021 तक बकाया रहे घोषणा प्रपत्रो के कुल कर का 30 प्रतिषत जमा करवाकर बकाया समस्त मांग राषि की छूट ले सकते है इसके अलावा जिन व्यवहारियो के कर निर्धारण उनकी अनुपस्थिति मे एक तरफा पारित किये थे वे एक सरल आवेदन दिनांक 30.09.2021 तक ही संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत कर अपने कर निर्धारण को दुबारा सम्पूरित करवा सकते है ।
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी बकाया की वसूली के लिये एमनेस्टी स्कीम लाई गयी है यह स्कीम गत वर्षो मे आई एमनेस्टी स्कीमो मे से सबसे अधिक सरल , सुगम एवं बेहतरीन है तथा व्यवहारी, एडवोकेट, सी0ए0, एकाउण्टेंट सभी बढ-चढ कर इस स्कीम में भाग लेकर लाभान्वित हुए है । अभी तक 23000 व्यवहारियो द्वारा इस स्कीम का लाभ लिया जाकर 11.54 करोड रूपये जमा करवाकर 61 करोड ब्याज एवं शास्ति माफ करवा ली गई है।
जिन व्यवहारियो ने अभी तक एमनेस्टी स्कीम का लाभ नही लिया है उनसे आज ही एमनेस्टी स्कीम का लाभ लिये जाने की अपील की जाती है एवं एडवोकेटस् , सीए व अधिकृत प्रतिनिधियो को भी अपील की जाती है कि वे संबंधित व्यवहारियो को एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत लाने का प्रयास करे ताकि विभाग मे व्यवहारी के विरूद्व बकाया मांग ना रहे तथा व्यापार और सुगम हो सके। एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत व्यवहारी को कोई समस्या आ रही हो तो वो संभागीय कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01542475157 पर सम्पर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सव 2021 के तहत रैली का हुआ आयोजन