डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले 2 सरकारी टीचर भी धरे गए

एसआई भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण
एसआई भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण

5 लाख में डमी कैंडिडेट बैठाकर बना था एसआई

जयपुर। डमी कैंडिडेट (लेक्चरर) बैठाकर एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पास करने वाले स्ढ्ढ को गिरफ्तार किया है। एसआई प्रोबेशन पीरियड पर चल रहा था। उसने अपनी जगह परीक्षा में बैठने के लिए डमी कैंडिडेट को 5 लाख रुपए दिए थे। फोटो और हैंड राइटिंग मिसमैच होने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उसे गुरुवार को भरतपुर से गिरफ्तार किया। एसओजी ने सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम-2021-22 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास हुए दो टीचर को भी गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले 2 सरकारी टीचर भी धरे गए

मेरिट में 779 नंबर पर रहा था

एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपी एसआई वीरेंद्र मीणा बामनवास (सवाई माधोपुर) हाल राधाकृष्ण कॉलोनी, जगतपुरा (जयपुर) का रहने वाला है। वर्तमान में वह रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर में पदस्थापित था। वीरेंद्र ने डमी कैंडिडेट ओमप्रकाश विश्नोई को 5 लाख रुपए देकर जोधपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर अपनी जगह एग्जाम दिलवाया और परीक्षा पास की। ओमप्रकाश गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामजी की गोल (बाड़मेर) में राजनीति विज्ञान का व्याख्याता ग्रेड फस्र्ट है। वह बाड़मेर के भाकरपुरा में बरूड़ी का रहने वाला है। वीरेंद्र मेरिट में 779 नंबर पर रहा था।

फोटो और राइटिंग मिसमैच होने पर हुआ शक

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया- एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की जांच के दौरान फोटो और हैंड राइटिंग का मिलान करने पर वीरेंद्र की मिसमैच पाई गई। इस पर टीम ने उसे भरतपुर पुलिस लाइन से पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया है कि जयपुर में स्प्रिंग बोर्ड कोचिंग में एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी करते समय वह ओमप्रकाश के संपर्क में आया था।

दो टीचर ने भी बैठाए डमी कैंडिडेट

एसओजी ने आरपीएससी की ओर से 2021-22 में आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास हुए दो टीचर भी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी टीचर देवाराम चितलवाना, जालोर और प्रवीण कुमार धनाऊ, बाड़मेर के रहने वाले हैं। दोनों ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञान विषय से आवेदन किया था। परीक्षा के लिए देवाराम का सेंटर उदयपुर और प्रवीण का जोधपुर आया था। दोनों ने माफियाओं से मिलीभगत कर खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर एग्जाम पास किया था। देवाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकनेका ताला धोरीमन्ना (बाड़मेर) और प्रवीण कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटादा धनाऊ (बाड़मेर) में द्वितीय श्रेणी अध्यापक (विज्ञान विषय) के पद पर पदस्थापित थे। एसओजी दोनों से डमी अभ्यर्थी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : बाबासाहेब का सपना आज भी अधूरा, उनकी लड़ाई हम पूरी ताकत से लड़ेंगे : राहुल गांधी