
अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो विमानों के टकराने की सूचना सामने आ रही है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिम्मेदार अफसरों से इस हादसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कैलिफोर्निया विमान हादसे में कई लोगों की मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ा हादसा हो गया। यहां दो विमानों के टकराने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।

एजेंसी के मुताबिक यह घटना वाटसनविले शहर में हुई, जब दो विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहे थे। शहर के अधिकारियों ने ट्वीट के जरिए बताया कि वाटसनविले सिटी एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए हैं। हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है। एजेंसियों को घटना की जांच सौंपी गई है। जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट आंकड़ा नहीं है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो विमानों के टकराने के बाद हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है।
अमेरिका में पहले भी हुआ था प्लेन क्रैश
हाल ही में अमेरिका में प्लेन क्रैश की अजीबो-गरीब घटना हुई थी। दरअसल, एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए एक एरोप्लेन को जानबूझकर क्रैश करवा दिया था। इसके बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उसके प्लेन उड़ाने पर ही बैन लगा दिया। इस इंफ्लूएंसर का नाम ट्रेवर जैकब था. यूट्यूब पर शख्स को 1 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उसने 23 दिसंबर 2021 को प्लेन क्रैश का एक वीडियो अपलोड किया था। लिखा- मैंने अपना प्लेन क्रैश करवा दिया।