राजस्थान में इस सप्ताह सक्रिय होंगे दो सिस्टम, दस अप्रैल से आंधी-बारिश का अलर्ट

आंधी-बारिश
आंधी-बारिश

जयपुर। प्रदेश में दस अप्रैल से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इससे 16 अप्रैल तक बारिश का दौर बना रह सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में नौ अप्रैल तक मौसम सूखा रहने की संभावना थी। तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दस अप्रैल की शाम से पूर्वी हवा के प्रभावी होने से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन और बारिश की संभावना है। जो बारह अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है। तेरह से सोलह अप्रैल के बीच एक अन्य मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश की संभावना है। इन दोनों सिस्टम के आने के कारण राजस्थान में अगले सप्ताह के अंत तक तापमान सामान्य रहने के आसार हैं।

राजस्थान में रविवार को जोधपुर के पास फलोदी में दिन में सबसे ज्यादा तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.9, जालोर में 39, जोधपुर में 38.8, डूंगरपुर में 38.3 और जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया। पिछले दिनों हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अभी तापमान स्थिर है।

शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, झुंझुनूं और चूरू में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इससे यहां रात में सुहावनी ठंडक रही। सीकर-पिलानी में न्यूनतम तापमान 18-18 डिग्री सेल्सियस, जबकि चूरू में 19.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अलवर में 17.4, भीलवाड़ा में 17.2, उदयपुर में 19 और चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 अप्रैल को पूर्वी हवाएं चलेंगी। इसके असर से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। दस अप्रैल को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने के आसार है।