यूएई ने इंडिगो की फ्लाइट्स पर 24 अगस्त तक रोक लगाई

बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट वाले यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा था

संयुक्त अरब अमीरात ने इंडिगो की फ्लाइट्स पर 24 अगस्त तक रोक लगा दी है। हालांकि, कुवैत ने भारत से आने वाली सभी कमर्शियल फ्लाइट्स पर लगी रोक को खत्म कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो अपनी फ्लाइट में बिना आरटी-पीसीआर टेस्ट वाले यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा था। इसलिए उस पर मंगलवार से हफ्तेभर की रोक लगी है, जो कि 24 अगस्त तक जारी रहेगा।

फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस पर एयरलाइन कंपनी ने कहा कि हमने अपने यात्रियों को इस पर जानकारी दे दी है। हम उड़ान फिर से शुरू करने के बाद अन्य फ्लाइट्स में रिफंड या आवास के साथ उनका सपोर्ट करेंगे।

यूएई अथॉरिटी ने अपने नागरिकों को देश में एंट्री पर राहत दी है। लेकिन इसके लिए डिपार्चर से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट और फिर एयरपोर्ट पर फ्लाइट से पहले भी एक और रैपिड-पीसीआर टेस्ट को पास करना होगा। रैपिड-पीसीआर टेस्ट की जरूरत 5 अगस्त से लागू हो गई है।

यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने पर्सनल सेगमेंट के लिये अपने दूसरे ईवी का अनावरण किया