यूजीसी-नेट की परीक्षा अब 2 से

नई दिल्ली । कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल दिसम्बर में स्थगित की गई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) अब 2 से 17 मई के बीच आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 फरवरी, 2021 से उपलब्ध होगा। परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थियों को, 02 फरवरी, 2021 से 02 मार्च, 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान 3 मार्च, 2021 तक किया जा सकता है।

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट: www.nta.acin एवं https://ugcnet.nta.nic.in पर 02 फरवरी, 2021 से उपलब्ध यूजीसी नेट की सूचना विवरणिका को देख सकते हैं।

Advertisement