
टोंक में सरकावास गांव के पास हुआ हादसा, 3 महीने पहले ही पिता बना था
जयपुर। टोंक में नेशनल हाईवे 12 पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर कई पलटियां खाते हुए खेत में जा गिरी जिससे उसमें सवार मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे और अपने घर लौट रहे थे। वहीं एक अन्य हादसे में बाइक सवार एक महिला की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पहला हादसा घाड़ थाना इलाके के सरकावास गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटियां खाती हुई हाइवे किनारे खेत में जा गिरी। घटना के समय हाइवे से होकर गुजर रहे प्रदेश सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना हादसा देखकर रुक गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को सूचना दी।
खेल मंत्री ने पुलिस को सूचना दी, एंबुलेंस बुलवाई
चांदना ने कार से दोनों घायलों को निकालने में स्थानीय लोगों की मदद की तथा पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस मंगवाई। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सआदत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गाजियाबाद के इन्द्रपुरम निवासी दीपिका बहल को मृत घोषित कर दिया। उनके पुत्र गौतम बहल की हालत खराब होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-फलोदी से भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई कोरोना पॉजिटिव
गौतम की पत्नी रावतभाटा में इंजीनियर है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के निहोष कॉटेज गार्डन इन्द्रपुरम निवासी दीपिका बहल (55) अपने पुत्र गौतम बहल (26) के साथ रावतभाटा से गाजियाबाद लौट रही थीं। गौतम बहल की पत्नी नेहा छानिया बहल राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर में इंजीनियर हैं। मां के साथ गौतम कार में अपनी पत्नी को रावतभाटा छोड़कर गाजियाबाद लौट रहे थे। नेहा ने तीन माह पहले ही पुत्र को जन्म दिया है। मां-बेटे दोनों सुबह 6:00 बजे रावतभाटा से कार से निकले थे।
बाइक सवार एक महिला की मौत
पीपल्दा निवासी पद्मा जोशी अपने परिजनों के साथ बाइक पर टोंक किसी निजी काम से आ रही थी। बरौनी थाने के पास नेशनल हाइवे 12 पर उनकी बाइक एक मवेशी से टकरा गई। हादसे में पद्मा जोशी की मौत हो गई। दो घायलों का टोंक का सआदत अस्पताल में उपचार जारी है।