
रावतसर की ग्राम एवं स्वच्छता समिति 29 डीडब्ल्यूडी में 10 प्रतिशत सहयोग राशि जमा करवाने के बाद 90 प्रतिशत कार्य हुए पूर्ण
हनुमानगढ़। जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में पीएचईडी के अधिशासी अभियंता खंड नोहर ताराचंद पिलानिया ने अवगत करवाया कि रावतसर तहसील अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति 29 डीडब्ल्यूडी द्वारा गांव की वितरण प्रणाली की लागत की 10 प्रतिशत सहयोग राशि जमा करवा देने के बाद योजना पर लगभग 90 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने वंचित विलेज एक्शन प्लान ( वीएपी) अनुमोदन कराने, ग्राम पंचायतों का बैंक खाता खुलवाने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को क्रियाशील करने, ग्राम की आन्तरिक वितरण प्रणाली की कुल लागत के 10 प्रतिशत सहयोग राशि लाभार्थी समूह द्वारा जमा करवाने हेतु ग्राम वासियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को प्रेरित करने व प्रशासन से सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अधिशाषी अभियंता आपणी योजना खंड कर्मसाना द्वारा अवगत करवाया गया कि जिन गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के दौरान सड़कों को तोडा गया था उनकी मरम्मत हेतु निर्देशित कर दिया गया है। इससे पहले बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जल जीवन मिशन पी. सी. मिढ़ा ने अवगत करवाया कि जिले को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जलसम्बन्ध के निर्धारित लक्ष्य 122042 के विरूद् अब तक कुल 9968 जलसम्बध जारी कर दिये गये है।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 362 जल योजनाओं के अधीन कुल 1324 गांव हेतु राशि 85161.02 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी हैं। जिनमें कुल 188735 जल सम्बद्ध किये जाने प्रस्तावित हैं। वर्तमान में 243 जल योजनाओं के अधीन कुल 756 गांवो के कार्य आदेश जारी किये जा चुके है व कार्य प्रगतिरत है। शेष जल योजनाओं के कार्यादेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
बैठक में पी. सी. मिढ़ा ने बताया कि जिला प्रशासन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमानगढ अशोक असीजा के सहयोग से जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 927 विलेज एक्शन प्लान (ग्राम कार्य योजना) अनुमोदन करवाया जा चुका है व कुल 644 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के खाते खुलवा दिये गये है। अंत में जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जि़ला कलेक्टर के अलावा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन हनुमानगढ़ के सदस्य सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा,एडीएम मती प्रतिभा देवठिया, एसई पीएचईडी पीसी मिढ्ढा, डीएफओ करण सिंह, एसई जल संसाधन डीएस बेनीवाल, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, डीईओ प्रारंभिक रामेश्वर गोदारा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता दिनेश कुकणा, ताराचंद पिलानिया, हरपाल सिंह, आपणी योजना के अधिशाषी अभियंता एसके कश्यप, सहायक अभियंता मनिंदर गोदारा, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-गौड़ी पाश्र्वनाथ से महावीर की सवारी चिंतामणि मंदिर पहुंची