
राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरु होंगी। इस परीक्षा में करीब दो लाख स्टूडेंट्स बैठने वाले है। जयपुर व दौसा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। फाइनल ईयर की परीक्षाओं में बैठने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान यूनिविर्सटी के हॉस्टल्स को 28 जुलाई से खोल दिया गया। कोरोना काल में ये हॉस्टल बंद कर दिए गए थे।
दूर दराज के इलाकों व अन्य जिलों में रहने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो। वे पढ़ाई और परीक्षा पर ध्यान दे सकें। इसके लिए पिछले दिनों फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टलों को खोलने का निर्णय लिया गया था।
अब परीक्षा पूरी होने तक यह हॉस्टल खुले रहेंगे। इसके बाद वापस खाली करवा लिया जाएगा। रिसर्च स्कॉलर छात्रावासों के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जिसके बाद उनके छात्रावास खोले जाएंगे।
आपको बता दें कि परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। ऐसे में छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर मानविकी पीठ सभागार में वैक्सीनेशनल कैंप लगाया गया। जिसमें छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां काफी लंबी लाइनें लग गई। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले वैक्सीन के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।