अनलॉक: बढ़ सकता है छूट का दायरा, शैक्षणिक सत्र शुरु हो सकता है

unlock
unlock

जयपुर। प्रदेश सरकार ने अब अनलॉक के तहत छूट का दायरा बढ़ाने की तैयार कर रही है। इसको लेकर गृहमंत्रालय नई गाइडलाइन बनाने की तैयारी में जुटा है। माना जा रहा है कि प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 सात जून से शुरू होगा। कार्मिक और शिक्षक विद्यालय में 8 जून से 50 फीसदी स्टॉफ के तौर पर रोटेशन में उपस्थिति होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कोविड की परिस्थितियों के चलते गाइडलाइन के मुताबिक स्कूलों में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूं चला संक्रमण की चेन तोड़ने का सिलसिला
राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहले ‘जनअनुशासन पखवाड़ा’, फिर ‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ और उसके बाद 10 मई से 15 दिन का सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था। बाद में उसे बढ़ाते हुए 8 जून कर दिया गया। पहले फेज में एक्सपर्ट्स ने कुछ बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है। इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है.